यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना: 1500 रुपये महीने का निवेश करके कमाएं 35 लाख रुपये

प्रकाशित - 10 Feb 2023

जानें, पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना क्या है व इससे कैसे प्राप्त करें लाभ

तेजी से बदलते वक्त के साथ ही देश में विभिन्न प्रकार की इंवेस्टमेंट स्कीम आ चुकी है। इन स्कीमों में निवेश करने से निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल रहा है, लेकिन इनमें से अधिकतर स्कीम मार्केट रिस्क पर निर्भर करती है। इसीलिए आज भी देश की एक बड़ी आबादी पोस्ट ऑफिस, बैंक एफडी, एलआईसी व अन्य सरकारी स्कीम में ही निवेश करना पसंद करती है क्योंकि इन सभी स्कीमों में मार्केट की तुलना में कम जोखिम होता है। भारत की ग्रामीण आबादी को ध्यान में रखकर पोस्ट ऑफिस समय-समय पर कई स्कीम लेकर आता रहता है। इसी कड़ी में आज हम आपको पोस्ट ऑफिस योजना की उस स्कीम के बारे में जानकारी देंगे जिसमें निवेश करके आप तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Scheme) के तहत प्रतिदिन 50 रुपये के हिसाब से 1500 रुपये हर महीने पोस्ट ऑफिस में जमा करने होंगे। इसके बाद आप को निश्चित समय अवधि के बाद 35 लाख रुपये के रिटर्न के रूप में धनराशि एकमुश्त मिल जाएगी। किसान भाइयों, आज ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से आपके साथ पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना से जुड़ी सभी जानकारियां साझा करेंगे।

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना क्या है?

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में देश के ऐसे सभी व्यक्ति जो 19 से 55 साल की उम्र सीमा में आते हैं। रोजाना 50 रुपये जमा करके एक निश्चित समय अंतराल के बाद अच्छा रिटर्न पा सकेंगे। हर दिन 50 रुपये के हिसाब से आपको एक महीने में 1500 रुपये जमा करने पर 80 वर्ष की आयु पूरी करने पर 35 लाख रुपये तक की धनराशि तक का लाभ मिल सकेगा।

इस योजना के माध्यम से निवेश करने वाले व्यक्ति की 80 वर्ष की आयु होने पर बोनस के साथ-साथ एक उचित राशि भी प्रदान की जाती हैं। यदि बीमित व्यक्ति की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना के तहत उस व्यक्ति के क़ानूनी उत्तराधिकरी को जमा राशि कुछ शर्तों के साथ प्रदान की जाती है।

ग्राम सुरक्षा योजना (RPLI) में निवेश करने के लिए योग्यता

ग्राम सुरक्षा योजना (RPLI) में निवेश करने के लिए सरकार ने कुछ योग्यता शर्तें तय की हैं। जो इस प्रकार से हैं

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • निवेश करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।

ग्राम सुरक्षा योजना (RPLI) की लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना के माध्यम से आप अन्य योजनाओं के मुकाबले ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकेंगे।
  • निवेश कराने वाला व्यक्ति क़िस्त का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर अपनी सहूलियत के अनुसार कर सकते हैं।
  • पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना के तहत निवेशक 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का निवेश कर सकता है।
  • यदि कोई 19 वर्ष का व्यक्ति 10 लाख रुपये की राशि की पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करता है तो उसे 55 वर्षों की आयु पूरी करने तक के लिए हर माह 1515 रुपये के प्रीमियम का भुगतान हर महीने करना होगा।
  • यदि कोई व्यक्ति 58 वर्षों के लिए पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करना चाहता है तो उसे 1463 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से और 60 साल की आयु तक के लिए 1411 रुपये हर महीने की दर से प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
  • निवेशक द्वारा इस योजना के तहत 55 वर्षों तक निवेश करने पर 31.60 लाख रुपये की धनराशि मैच्योरिटी अवधि पूरी करने पर प्रदान की जाएगी।
  • 58 साल तक निवेश करने पर 33 .40 लाख रुपये की धनराशि मैच्योरिटी अवधि पूरी करने पर प्राप्त होगी।
  • 60 वर्षों तक योजना में निवेश करने पर 34.60 लाख रुपये की धनराशि मैच्योरिटी अवधि पूरी करने पर प्राप्त होगी।
  • निवेश करने वाले व्यक्ति के 80 वर्ष की आयु पूरी कर लेने पर ये धनराशि उसे प्रदान कर दी जाती है। इस बीच यदि निवेशक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो ये रकम उसके नॉमिनी को दे दी जाती है।
  • योजना के तहत आप स्कीम लेने के 3 वर्ष बाद इस स्कीम को सरेंडर भी कर सकते हैं लेकिन यदि आप 3 साल बाद इस योजना में सरेंडर करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको इसका कोई भी लाभ नहीं प्राप्त होगा।

ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करके पाएं लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा

पोस्ट ऑफिस में विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित होती रहती है। इसमें से एक पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना भी है। इस योजना में प्रति महीने 1500 रुपये का निवेश करने से आप को 31 लाख रुपये से लेकर 35 लाख रुपयों तक का फायदा हो सकता है। साथ ही आप पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के तहत लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी प्राप्त करते हैं। यही नहीं , यदि आपने पॉलिसी ली है तो आप बैंक में लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन कृपया ध्यान दें कि आप को ये लोन निवेश करने के 4 साल की अवधि पूरी करने के बाद ही मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के लाभ

  • देश के ग्रामीण क्षेत्र के सभी मजदूर एवं ग्रामीण महिलाएं सरकार की इस योजना में निवेश करके लाभ कमा सकते हैं।
  • पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के माध्यम से देश की ग्रामीण आबादी को पूरे जीवन काल का बीमा कवर प्रदान किया जाता हैं।
  • पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना की खास बात यह है कि आप बीच में पॉलिसी बीमा योजना को एंड्योमेंट एश्योरेंस पॉलिसी बीमा के रुप में भी बदल सकते हैं।
  • पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में बोनस का लाभ भी आपको प्रदान किया जाता हैं।
  • प्रीमियम का भुगतान आप 55, 58 और 60 वर्ष तक की आयु तक के लिए चुन सकते हैं
  • यदि आप बीच में ही पालिसी को सरेंडर करते हैं तो आपको बीमित राशि पर अनुपातिक बोनस लाभ का भुगतान किया जाता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सोनालिका ट्रैक्टर, जॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें