प्रकाशित - 15 Jan 2025
ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
LPG Cylinder Subsidy Yojana 2025 : सरकार की ओर से महिलाओं को रसाेई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके तहत केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) से जुड़ी महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर पर 300 रुपए की सब्सिडी (Subsidy) दी जाती है। इसी के साथ ही कई राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर योजना से जुड़ी महिलाओं को सब्सिडी दे रही हैं। इससे कई राज्यों में महिलाओं को 500 तो किसी राज्य में 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है। सब्सिडी की राशि सरकार सीधे महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करती है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से 26 लाख महिलाओं के खाते में रसाई गैस सिलेंडर सब्सिडी (LPG Cylinder Subsidy) का पैसा ट्रांसफर किया गया है। इस तरह राज्य सरकार ने कुल 27 करोड़ रुपए की राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की है।
रसोई गैस पर सब्सिडी का लाभ उन महिलाओं को दिया जाता है जो गरीब व बीपीएल (BPL) परिवार की होती है और जिन्होंने अपना रसोई गैस कनेक्शन (LPG connection) प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लिया है। प्रधानमंत्री उज्ववला योजना, केंद्र सरकार की योजना है जिसके तहत महिलाओं को फ्री रसोई गैस कनेक्शन (Free LPG Connection) दिया जाता है। योजना के तहत महिलाओं को रसोई गैस चूल्हा (Cooking Gas Stove) खरीदने के लिए राशि दी जाती है। वहीं इस योजना के तहत पहला सिलेंडर सरकार फ्री में रिफिलिंग करके देती है। इसके अलावा हर माह गैस सिलेंडर रिफिलिंग (Gas Cylinder Refilling) के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है ताकि उन्हें सस्ता रसोई गैस सिलेंडर मिल सके। वहीं बात करें राजस्थान की तो यहां प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना (Pradhan Mantri Khadya Suraksha Yojana) से जुड़े प्रदेश के करीब 56 लाख परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है।
रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी की राशि उन महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की गई है जो मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Bahana Yojana) से जुड़ी हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अपना रसोई गैस कनेक्शन लिया हुआ है। हाल ही में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार ने 26 लाख महिलाओं के खाते में घरेलू एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी (Domestic LPG Cylinder Subsidy) का पैसा ट्रांसफर किया है। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाजापुर जिले के कालापीपली तहसील से लाड़ली बहनों के बैंक खाते में यह राशि ट्रांसफर की है।
यदि आप भी पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) से जुड़ी है और लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ भी ले रही है तो आप यह जरूर जानना चाहेंगी कि आपके खाते में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया गया है या नहीं, तो आपकी सुविधा के लिए हम यहां आपको रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी का पैसा चेक करने का आसान तरीका बता रहे हैं, जो इस प्रकार से है-
सरकारी योजनाओं के तहत जब भी सब्सिडी (Subsidy) का पैसा जारी किया जाता है तो उससे पहले लाभार्थी के मोबाइल पर मैसेज जरूर आता है। ऐसे में आपको मैसेज बाक्स चेक करना चाहिए। यदि आपके पास मैजेस आया है तो आपको रसोई गैस सिलेंडर रिफलिंग सब्सिडी का पैसा जारी किया गया है।
आप अपने बैंक (BANK) जाकर जिस खाते में सब्सिडी का पैसा आता है उसका पता कर सकती है। इसके लिए आप अपनी बैंक पासबुक में एंट्री करवाकर इसका इसका पता कर सकती है। यदि आपके खाते में सब्सिडी का पैसा जमा हुआ है तो उसकी एंट्री इसमें जरूर होगी।
आप अपने नजदीकी एटीएम (ATM) के माध्यम से मिनी स्टेटमेंट निकालकर यह पता कर सकती है कि आपको सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया गया है।
सरकारी योजनाओं (Government schemes) के तहत जारी की जाने वाली सब्सिडी का पैसा डीबीटी (DBT) के माध्यम से लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। इसे खाते में आने में एक से दो दिन का समय लग सकता है। यदि आपके खाते में कोई गड़बड़ है तो इससे भी अधिक समय लग सकता है जैसे– आपका खाता आधार से लिंक न होना, ईकेवाई नहीं होना सहित कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में सबसे पहले खाते की गड़बड़ी में सुधार करवाएं। यदि आपके खाते में कोई समस्या है तो आप इसकी शिकायत गैस कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 18002333555 पर कॉल करके दर्ज करा सकती हैं। यदि किसी तकनीकी कारण से सब्सिडी रुकी है तो अपनी गैस एजेंसी (Gas Agency) जिससे आप सब्सिडी वाला सिलेंडर प्राप्त कर रही है उससे संपर्क करें और वहां अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।