प्रकाशित - 06 Feb 2023
केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लाभार्थ, कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के बीच काफी लोकप्रिय योजना है। इसमें किसानों के सीधे तौर पर आर्थिक मदद मिलती है। इस योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपए की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है।
इस योजना की तर्ज पर मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चला रखी है। इस योजना के तहत किसानों को साल में दो बार 2000-2000 रुपए की राशि सीधे उनके खाते में भेजी जाती है। हाल ही में इस योजना से जुड़े करीब 73 लाख किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त की राशि जारी की गई है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह राशि विदिशा में आयोजित एक कार्यक्रम में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में किसान भाइयों को किसान कल्याण योजना में जारी की गई किस्त की राशि खाते में चेक करने का तरीका, योजना से होने वाले लाभ और नए किसान योजना से कैसे जुड़ सकते हैं इन सब बातों की जानकारी आपको दे रहे हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में किसानों के खाते में किसान कल्याण योजना की दूसरी किस्त जारी कर दी है। मुख्यमंत्री ने राज्य के करीब 73 लाख किसानों के खाते में 1 हजार 475 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के जरिेये ट्रांसफर की। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने यहां 80 करोड़ 95 लाख 21 हजार रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसानों के लिए चल रही योजनाओं से किसानों को लाभ हो रहा है। हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार है। हमारी सरकार ने पिछले सवा साल में फसल बीमा, राहत राशि उद्यानिकी, सोलर पंप और बिजली सब्सिडी जैसी कई योजनाओं के जरिये राज्य के किसानों के खाते में करीब 2 लाख 25 हजार 837 करोड़ रुपए भेज हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि किसान परिवार को अभी तक 6 हजार रुपए केंद्र सरकार की ओर चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से मिलते हैं और 4 हजार रुपए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के जरिये राज्य सरकार देती है। इस तरह योजना से जुड़े हुए राज्य के किसानों को कुल 10,000 रुपए मिलते हैं। अब राज्य सरकार इन किसान परिवारों को 12-12 हजार रुपए लाडली बहना योजना के तहत प्रदान करेगी। इस तरह किसान परिवार को हर साल 22,000 रुपए मिलना शुरू होंगे।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत आपको किस्त की राशि जारी की गई है या नहीं। इसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं। इसका तरीका इस प्रकार है
राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चलाने का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक रूप से मदद करना है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल दो बार रबी और खरीफ सीजन से पहले किस्त की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना का सबसे बड़ा लाभ किसानों को यह है कि इस योजना के लाभार्थियों को पीएम किसान योजना के तहत किसान सम्मान निधि की किस्त भी मिलती है। इस तरह इन दोनों योजनाओं से यहां के किसानों को सीधे तौर पर हर साल 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। क्योंकि इस योजना के लिए वहीं किसान पात्र माने गए हैं जो पीएम किसान योजना के तहत सम्मान निधि का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
राज्य के नए किसान जो मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ पाना चाहते हैं, वे इस योजना से आसानी से जुड़ सकते हैं। बस इसके लिए आपको पहले पीएम किसान योजना से जुड़ना होगा। इसके बाद आप स्वत: ही इस योजना के पात्र बन जाएंगे। आप इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने निकटतम कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, प्रीत ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।