यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

देशी स्प्रे मशीन की मदद से कम खर्च में करें दवाओं का छिड़काव

प्रकाशित - 20 Feb 2023

जानें, देशी स्प्रे मशीन से खेत में छिड़काव करने के लाभ

भारत के किसान काफी बड़े पैमाने पर खेती-किसानी करते है। किसान खेती का काम करने के विभिन्न कृषि मशीनों का इस्तेमाल करते है। लेकिन खेती में उपयोग होने वाली यह कृषि मशीनें बहुत महंगी आती है। इसीलिए छोटे और कम जमीन वाले किसान खेती में इन महंगी कृषि मशीनों को नहीं खरीद पाते हैं। लेकिन आज के इस आधुनिक युग में हमारे देश के किसानों ने बहुत से ऐसे देसी जुगाड़ों को विकसित किया है, जिसके इस्तेमाल से छोटे और कम जमीन वाले किसान भी कम लागत में खेती के काम पूरे कर पा रहे हैं। दरअसल, किसानों की फसलों को कीड़ों के प्रकोप से बचाने के लिए कीटनाशक दवाओं एवं अन्य पोषक तत्वों का छिड़काव फसल में बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के लिए करना पड़ता है। जिसके लिए किसानों को महंगे और बड़े स्प्रे करने वाली मशीनों को बाजार से खरीदना पड़ता है। साथ ही इन मशीनों को चलाने के लिए भी प्रशिक्षण लेना पड़ता है। छोटे किसानों के इन मशीनों का उपयोग करने के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ता है। इसीलिए किसानों को खेती से फसल उत्पादन करने में लागत बढ़ जाती है। 

इसी कड़ी में आज हम ऐसे ही देशी जुगाड़ स्प्रे पंप मशीन की जानकारी लेकर आए हैं, जो पूरी तरह से देशी तकनीक से बना है और यह बहुत ही पावरफुल है। इस स्प्रे पंप मशीन की मदद से छोटे किसानों के खेतों में लगे फसलों पर कीटनाशक दवाओं एवं अन्य पोषक तत्वों के छिड़काव के काम को कम लागत में आसानी से पूरा कर देगी। इस मशीन को कम खर्च में ही घर पर बनाया जा सकता है। किसान भाइयों आज ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ देशी स्प्रे मशीन से जुड़ी सभी जानकारियां साझा करेंगे।  

बिना किसी खर्च के खेतों में करें दवाओं का छिड़काव

देशी जुगाड़ से बने इस स्प्रे पंप मशीन को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक किसान भाई द्वारा बनाया गया है। किसान भाई ने बताया कि अपने खेत में दवाओं का छिड़काव करने के लिए बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था इसीलिए उनके दिमाक में देशी स्प्रे पंप मशीन बनाने का आइडिया आया। किसान ने बताया कि उन्होंने बेहद कम लागत में इस मशीन को खुद ही घर पर तैयार किया है और वे अब इस देसी जुगाड़ की मदद से बिना किसी खर्च के अपने खेत में आसानी से अपनी फसलों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर सकते हैं। 

मशीन बनाने के लिए इन सामान की पड़ेगी आवश्यकता

देसी जुगाड़ से स्प्रे मशीन बनाने के लिए किसान भाई ने बताया कि इस देसी जुगाड़ वाली मशीन को बनाने लिए दो मोटर, एक पाइप और एक बैटरी की आवश्यकता पड़ती हैं। उन्होंने बताया कि जब वह अपनी फसलों में छिड़काव करने के लिए बैटरी स्प्रे का उपयोग करते हैं, तो उसे वह अपनी पीठ पर लेकर चलते थे और इसके लिए उन्हें पैसे खर्च भी करने पड़ते थे और उसे पूरे दिन पीठ पर लादकर चलने से शरीर में भी थकान हो जाती थी। उन्होंने बताया कि बैटरी स्प्रे मशीन की बैटरी का उपयोग करके इस देसी जुगाड़ स्प्रे मशीन को बनाया है। वे बताते हैं कि अब इस देसी जुगाड़ स्प्रे पंप मशीन की मदद से सरलता से कीटनाशकों का अपनी फसल में छिड़काव कर सकते हैं और छिड़काव करने में किसी भी प्रकार की कोई शरीर में थकान भी नहीं होती है।   

ट्रैक्टर की बैटरी का भी कर सकते हैं उपयोग 

इस देसी जुगाड़ मशीन (Desi Spray Machine) के बारे में जब किसान भाई से आगे बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस देसी जुगाड़ स्प्रे मशीन को आप अपने ट्रैक्टर की बैटरी की मदद से भी चला सकते हैं। जिससे आपको इस मशीन का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। क्योंकि इस मशीन में ट्रैक्टर की बैटरी लगाने पर बैटरी को बार-बार चार्ज करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है और यह लंबे समय तक बिना चार्ज किए खेतों में छिड़काव किया जा सकता है। खेत में छिड़काव का काम खत्म होने पर इस बैटरी को दोबारा अपने ट्रैक्टर में लगाकर बिना किसी अतिरिक्त खर्च के चार्ज किया जा सकता है। इस प्रकार बिना किसी अतिरिक्त खर्च के आप अपने खेतों में छिड़काव कर सकते है। साथ ही ट्रैक्टर द्वारा चार्ज बैटरी को फिर से छिड़काव करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

देसी जुगाड़ स्प्रे पंप मशीन के लाभ 

  • इस देसी जुगाड़ स्प्रे पंप मशीन से आप पूरे दिन भर खेत में आसानी के साथ कीटनाशकों का छिड़काव कर सकते है। 
  • इस मशीन की मदद से किसान भाई खेत के बाहर खड़े होकर खेत में दवाओं का छिड़काव कर सकते हैं। 
  • खेत में दवाओं का छिड़काव करने के लिए ये देसी जुगाड़ नाम मात्र की बैटरी का इस्तेमाल करता है। यानी कम बैटरी पावर का उपयोग करके आप खेत में लंबे समय तक स्प्रे का काम कर सकते है। 
  • इस देशी स्प्रे पंप मशीन का प्रेशर भी काफी अच्छा होता है, जिससे एक ही बार में काफी दूर तक दवाओं का छिड़काव कर सकते है। 
  • इस स्प्रे मशीन की मदद से आप एक बार में 1 से 2 बीघा खेत में आसानी से स्प्रे कर सकते हैं। 
  • इस मशीन की सबसे खास बात यह है कि किसान भाई इस देसी जुगाड़ को अपने खेत के क्षेत्र के अनुसार तैयार कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टर, करतार ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एफई
₹1.40 लाख का कुल बचत

स्वराज 744 एफई

48 एचपी | 2021 Model | अहमदनगर, महाराष्ट्र

₹ 6,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई
₹2.25 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई

44 एचपी | 2019 Model | सीकर, राजस्थान

₹ 4,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
सोनालिका डीआई 50 आरएक्स
₹1.47 लाख का कुल बचत

सोनालिका डीआई 50 आरएक्स

52 एचपी | 2020 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 5,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹2.08 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 3,32,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें