यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

गाय की टॉप 3 नस्ल : दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए इन नस्लों की गाय का करें पशुपालन

प्रकाशित - 12 May 2023

पशुपालक किसानों को होगा मुनाफा, कमा पाएंगे लाखों रुपए सालाना

हमारा देश दुधारू पशुधन के मामले में दुनिया का नंबर 1 देश है, लेकिन इसके  बावजूद दुग्ध उत्पादन में भारतीय किसानों के मुकाबले विदेशी किसान काफी आगे हैं। इसका बड़ा कारण है, पशुपालन को लेकर भारत के किसानों में प्रशिक्षण का अभाव। दूध का व्यवसाय भारत का तेजी से फलता-फूलता व्यापार बनता जा रहा है। लोगों की जरूरतों के हिसाब से दूध का उत्पादन कम हो पा रहा है। इसलिए जरूरतों को देखते हुए भारत के ज्यादातर किसान पशुपालन और दूध उत्पादन में रुचि ले रहे हैं। दुग्ध उत्पादन को ज्यादा फायदे का सौदा बनाने के लिए जरूरी है कि किसान, गाय के सही नस्ल का चुनाव करें। अच्छी देखभाल के साथ जब किसान सही नस्ल का चुनाव करते हैं, तभी गोपालन में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। ग्रामीण इलाकों में आज भी लाखों लोग ऐसी नस्ल के गाय का पालन करते हैं जो कम दूध देती है।

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम गाय के टॉप 3 नस्ल के बारे में जानकारी देंगे। ये गाय दुग्ध उत्पादन के मामले में काफी अच्छी हैं। इससे पशुपालक किसानों का मुनाफा काफी बढ़ जाएगा।

1. गिर गाय

भारत के सबसे दुधारू गायों की लिस्ट में गिर गाय पहले नंबर पर आती है। गिर गाय देश के बहुत सारे पशुपालक किसानों की सफलता का एक बड़ा राज है। गुजरात के गिर जंगल में पाई जाने वाली ये गाय पूरे भारत में पाली जाती है। इजरायल और ब्राजील जैसे देशों में भी गिर गाय की नस्लें पाली जाती है। गिर गाय किसानों को रोजाना 50 से 80 लीटर तक दूध दे सकती है। अगर औसत उत्पादन की बात करें तो गिर गाय 65 लीटर प्रति दिन तक उत्पादन दे सकती है। हालांकि गिर गाय के दूध उत्पादन की क्षमता किसान की कुशलता, गिर गाय को दिए जाने वाले चारे और अच्छी देखभाल पर निर्भर करती है। गिर गाय की लोकप्रियता इतनी है कि ब्राजील और इजरायल की सरकार भी अपने देश के लिए गिर गाय ले जा चुके हैं। गिर गाय के दूध के भी काफी औषधीय उपयोग हैं। सामान्य गाय की अपेक्षा गिर गाय ज्यादा और उच्च गुणवत्ता का दूध प्रदान करती है। गिर गाय का दूध कोलेस्ट्रॉल का बढ़ जाना, मानसिक रोगों, बेहोशी जैसे लक्षण के इलाज में कारगर है। गिर गाय के दूध के फायदे की बात करें तो यह अनेक खनिज, पोषक तत्वों से भरपूर दूध होता है। सामान्य गायों की अपेक्षा गिर गाय का दूध मार्केट में ज्यादा दाम में बिकते हैं। अगर कमाई की बात करें तो अगर इस गाय से हर महीने 1000 लीटर दूध का उत्पादन करते हैं तो 60 रुपए लीटर के रेट से 60000 रुपए की कमाई हो सकती है। लागत और श्रम को हटा दें तो गिर गाय से लगभग 20 से 30 हजार रुपए की आमदनी एक महीने में हो सकती है।

2. लाल सिंधी गाय

सिंध इलाके में पाई जाने वाली लाल सिंधी गाय दूध उत्पादन के मामले में काफी अच्छी गाय में से एक है। पंजाब, हरियाणा, केरल,ओडिशा, तमिलनाडू, कर्नाटक आदि राज्यों में सिंधी गाय से दूध का उत्पादन किया जाता है। लाल सिंधी गाय से रोजाना औसतन 20 से 30 लीटर दूध का उत्पादन किया जा सकता है। हालांकि कई बार अच्छे ख्याल रखने की वजह से लाल सिंधी गाय से दूध का उत्पादन बढ़ कर 50 लीटर तक भी हो जाता है। दूध उत्पादन की क्षमता में ये दूसरी सबसे अच्छी गाय है जो किसानों के मुनाफे को काफी बढ़ा सकती है। इस गाय की बड़ी खासियत ये भी है कि ये एक मीडियम साइज की गाय है। जिसका वजन 350 से 400 किलो तक होता हुए। लाल सिंधी गाय की कई क्रॉस ब्रीड भी मौजूद है जैसे होलेस्टीन फ्रीजियन, जर्सी आदि। लाल सिंधी गाय से अगर कमाई की बात करें तो सामान्यतः अच्छी देखभाल से ये गाय रोजाना 20 लीटर दूध का उत्पादन करती है। इस तरह अगर महीने का 600 लीटर दूध भी उत्पादित करती है तो 36000 रुपए महीने की कमाई की जा सकती है। शुद्ध मुनाफे की बात करें तो 36000 का आधा यानी 18000 रुपए लागत और श्रम के तौर पर कम भी कर दिया जाए तो 18000 रुपए प्रति महीने की कमाई की जा सकती है।

3. साहीवाल गाय

हरियाणा, यूपी, एमपी में साहीवाल गाय काफी ज्यादा पाली जाती हैं। इसका दूध उत्पादन की क्षमता 12 से 20 लीटर सामान्यतः है, लेकिन अगर इस गाय का ध्यान रखा जाए और अच्छी देखभाल की जाए तो 30 से 40 लीटर दूध होने की भी संभावना रहती है। डेयरी उत्पादक इस गाय को दूध को काफी पसंद करते हैं क्योंकि ये दूसरी गायों की अपेक्षा ज्यादा फैट वाली दूध देती है। इस गाय के दूध से दही बना कर, पनीर और घी बना कर बेचना काफी लाभप्रद होता है। साहीवाल गाय जेबू कैटल का एक ब्रीड है। गाय मध्यम साइज की होती है। वजन 400 से 500 किलो होता है। इस गाय के दूध में लगभग 5% फैट की मात्रा होती है, जिससे इस दूध की मांग मार्केट में अच्छी-खासी होती है। इस गाय से होने वाली कमाई की बात करें तो साहीवाल गाय से सामान्यतः 15 लीटर दूध भी रोजाना आए तो महीने में 450 लीटर दूध का उत्पादन हो पाएगा। 27000 रुपए की मासिक आमदनी हो पाएगी। अगर 15000 रुपए तक लागत और श्रम को कम कर दें तो 12000 रुपए प्रति महीना का शुद्ध मुनाफा कमाया जा सकता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

पॉवर ट्रैक 434 प्लस
₹1.10 लाख का कुल बचत

पॉवर ट्रैक 434 प्लस

37 एचपी | 2023 Model | चितौड़गढ़, राजस्थान

₹ 4,30,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस
₹4.90 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस

47 एचपी | 2014 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 2,87,500
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस
₹1.20 लाख का कुल बचत

महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस एमएस

42 एचपी | 2023 Model | डूंगरपुर, राजस्थान

₹ 5,90,250
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें
मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई
₹1.28 लाख का कुल बचत

मैसी फर्ग्यूसन 1035 डीआई

36 एचपी | 2020 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 5,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें