प्रकाशित - 29 Jan 2024
देश के किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से सीएसआईआर एरोमा एप (CSIR Aroma App) की शुरुआत की जा रही है। इस एप को लखनऊ में 30 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय किसान मेले के दूसरे दिन 31 जनवरी को लॉन्च किया जा रहा है। इस एप को लखनऊ स्थित सीएसआईआर-सीमैप (CISR-CIMAP) के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है। इस एप की सहायता से किसान खेती की जानकारी के साथ ही फसल के विक्रय के लिए व्यापारियों से संपर्क कर सकेंगे। इस एप के माध्यम से किसान और व्यापारियों को एक दूसरे से जोड़ने का काम किया जाएगा ताकि किसानों का सीधा संपर्क व्यापारियों से हो और उन्हें फसल का बेहतर मूल्य मिल सके।
यह एप किसानों व व्यापारियों के बीच की दूरी को पाटने का काम करेगा जिससे बिचौलियों की भूमिका भी खत्म हो सकेगी। किसानों को कई बार अपनी फसल बेचने के लिए बिचौलियों का सहारा लेना पड़ता है जिससे उन्हें फसल का कम मूल्य मिल पाता है। अब इस एप के मदद से किसान व्यापारियों से सीधा संपर्क कर अपनी फसल को बेच सकेगा। इस तरह यह एप किसानों व व्यापारियों के बीच पुल का काम करेगा।
सीएसआईआर-सीमैप (CSIR-CMAP) के निदेशक डॉक्टर प्रबोध कुमार त्रिवेदी के मुताबिक एरोमा एप (Aroma App) सीएसआईआर ऐरोमा मिशन (CSIR Aroma Mission) के तहत की गई सगंध फसलों के बारे में विस्तार से जानकारी देगा। इसमें फसल की खेती, लोकप्रिय किस्में, उपज क्वालिटी, कटाई, आवसन प्रक्रियाएं आदि जानकारी शामिल होंगी। इसी के साथ इस एप की मदद से किसान कीट व रोग संबंधी जानकारी और इसकी रोकथाम के उपाय भी बताए जान सकते हैं। इस एप में व्यापारियों, इंडस्ट्रीज के लिए भी प्लेटफॉर्म दिया गया है। यहां किसान यह जान पाएंगे कि उनकी उपज कौन खरीद रहा है। इस तरह यह एप किसानों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है।
सीएसआईआर एरोमा एप (CSIR Aroma App) सहायता से किसानों को खेती की तकनीक से लेकर फसल को बाजार में बेचने के तक की जानकारी को सम्मलित किया गया है। इस एप से किसानों जो जानकारी प्राप्त होगी, वे इस प्रकार से हैं
सीएसआईआर एरोमा एप (CSIR Aroma App) से किसानों को बहुत अधिक लाभ होगा। उन्हें घर बैठे फसल की खेती से लेकर उसके विपणन की जानकारी मिल मिल सकेगी। इस एप की सहायता से किसान वैज्ञानिक खेती की जानकारी ले सकते हैं। वैज्ञानिकों से सलाह लेकर फसल रोग उपचार प्राप्त कर सकते हैं। जियोकोडेड (Geocoded) फसलवार एरोमा क्लस्टर और डिस्टिलेशन यूनिट इस एप में दर्शाएं गए हैं, जो किसानों के लिए काफी उपयोगी होगी तथा इससे आसपास की वन इकाईयों से बहुत मदद मिलेगी। इस एप में मार्केट प्लेटफॉर्म भी है जिसकी सहायता से पंजीकृत खरीदार और विक्रेता एक दूसरे से संपर्क कर सकते हैं। इससे किसानों अपनी फसल ऊंचे भावों पर बेचने में मदद मिलेगी।
सीएसआईआर-सीमैप के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी के मुताबिक हम लोगों ने ये कोशिश की है कि किसान और इंडस्ट्री एक मंच पर आएं, किसान को पता होना चाहिए कि उनकी फसल कौन खरीद रहा है। वो इंडस्ट्री की मांग के मुताबिक खेती करें। एरोमा मिशन एप पर किसान और इंडस्ट्री दोनों के लिए व्यवस्था है। ऐरोमा मिशन एप के जरिए हम कुछ ऐसे आदिवासी क्षेत्रों तक एक क्लिक में पहुंचते हैं, जहां पहुंचना मुश्किल था। देश भर में हमने ऐसे 20 कलस्टर बनाएं हैं, कुछ तो ऐसे क्षेत्र हैं जहां पहुंचने के लिए सड़क तक नहीं थी, वहां तक हमारे वैज्ञानिक पहुंचे और उन्हें बताया कि कैसे ऐरोमैटिक प्लांट से उनकी आमदनी बढ़ सकती है। डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि एरोमा एप का लाभ उठाने के लिए किसान और व्यापारियों को एप पर पंजीकरण करना होगा। इस एप में पंजीकृत लोग आपस में संवाद भी कर सकेंगे।
सीएसआईआर एरोमा एप को डाउनलोड (Download) करने के लिए किसानों के पास एंड्राइड मोबाइल (Android Mobile) होना चाहिए। अब इस मोबाइल में आपको गूगल प्ले स्टोर (Google play store) में जाकर सीएसआईआर एरोमा एप सर्च होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सीएसआईआर एरोमा एप दिखाई देगा। आप इनस्टॉल (Install) के बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरह आप आसानी से एरोमा एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖