Published Jul 12, 2022
लैंडफोर्स के चार प्रकार के थ्रेसर बाजार में काफी प्रचलित हैं। इनमें से पैडी थ्रेसर, मल्टीक्रोप थ्रेसर, हारम्भा थ्रेसर, मेज थ्रेसर है।
दसमेश कंपनी के दो थ्रेसर की बाजार में काफी मांग रहती है जिनमें से मुख्य रूप से मेज थ्रेसर ओर पैडी थ्रेसर हैं।
महिंद्रा कंंपनी के दो थ्रेसर मॉडल बाजार में काफी लोकप्रिय हैं। इसमें महिंद्रा थ्रेसर और महिंद्रा एम-55 आते हैं।
केएस ग्रुप थ्रेसर और मल्टीक्रॉप थ्रेसर अधिक प्रचलित है।
स्वराज ट्रैक्टर थ्रेसर के अंतर्गत पी 550 मल्टीक्रॉप थ्रेसर की मांग बाजार में काफी है।
इस पर 30 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाती है।