चाय की खेती- बिहार की चाय को देश-विदेश में मिली पहचान

Published Sep 20, 2022

बिहार की चाय को किस नाम से जाना जाता है?

राज्य सरकार की ओर से सरकारी टैग “बिहार की चाय”का नाम दिया गया है।

किस जिले में चाय की खेती होती है?

किशनगंज जिले में |

क्या चाय की खेती पर सब्सिडी भी मिलती है?

बिहार सरकार की ओर से किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

कितनी सब्सिडी मिलेगी?

अधिकतम 2 लाख 47 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर तक

किन किसानों को मिलेगा सब्सिडी का लाभ?

जिन किसानों ने जुलाई-अगस्त महीने में पौधे लगाए हो।

आवेदन कहां करें?

बिहार उद्यानिकी विभाग के पोर्टल horticulture.bihar.gov.in पर

Click Here