खेत की जुताई का खास उपकरण सब सॉइलर, जानें खासियत

Published Sep 09, 2022

सब सॉइलर क्या है?

सब सॉइलर का उपयोग मिट्‌टी को तोड़ने, ढीला करने और गहरी जुताई के लिए किया जाता है। यह ग्रीष्मकालीन जुताई में प्रयोग में आने वाला यंत्र है।

सब सॉइलर के अन्य उपयोग

खेत से पानी को बाहर निकालने और खेत में पानी को रोकने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।

कौन-कौनसी कंपनियों के सब सॉइलर आते हैं?

जॉन डियर, लेमकेन, यूनिवर्सल, महिंद्रा, लैंडफोर्स, फील्डकिंग, मास्कीओ गैस्पर्डो, केएस ग्रुप आदि।

सबसे लोकप्रिय 5 सब सॉइलर

जॉन डियर ग्रीनसिस्टम सबसॉइलर TS3001, लेमकेन मेलियोर, यूनिवर्सल सब सॉइलर, महिंद्रा सब सॉइलर, लैंडफोर्स सब सॉइलर

सब सॉइलर एचपी

सब सॉइलर 35 एचपी से 145 एचपी रेंज में उपलब्ध है।

सब सॉइलर की कीमत

सब सॉइलर मशीन कीमत 80 हजार से शुरू होकर 1.8 लाख रुपए तक है।

Click Here