जानें तुलसी की खेती पर सब्सिडी की पूरी जानकारी

Published Aug 09, 2022

तुलसी की विशेषताएं

तुलसी में कई तरह के औषधीय गुण होते हैं, इसकी बाजार मांग अधिक है।

तुलसी की खेती करने पर किसानों को कितनी सब्सिडी मिलती है?

13,180 रुपये प्रति हेक्टयेर सब्सिडी मिलती है |

तुलसी की फसल करीब कितने दिन में तैयार होती है?

यह 90 दिनों में परिपक्व होकर तैयार होती है।

तुलसी के तेल की बाजार कीमत?

इसकी बाजार कीमत लगभग 2 हजार रुपये प्रति किलो है।

तुलसी की खेती के लिए जमीन की तैयारी?

खेत की ट्रैक्टर से गहरी जुताई करने के बाद पर्याप्त मात्रा में गोबर का खाद डालना चाहिए।

तुलसी के पौधे रोपते समय कितनी दूरी रखनी चाहिए?

पौधे से पौधे की दूरी करीब 10 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

Click Here