Published Apr 19, 2022
किसानों को बताएगा की खेत को कब और कितनी सिंचाई की जरूरत हैं।
मृदा नमी संकेतक यंत्र को आईसीएआर-एसबीआई, कोयंबटूर द्वारा बनाया गया है।
किस खेत को कितनी सिंचाई की जरूरत है, ये आसानी से पता चल जाएगा। पानी की बचत एवं लागत सुनिश्चित होगी |
इसे खेत की मिट्टी में गाड़ देंगे, इस में लगी 4 रंगों की एलईडी से खेत की नमी की जानकारी मिल जाएगी |
इस यंत्र की कीमत मात्र 1650 रूपये हैं।
आईसीएआर-एसबीआई ने पूरे देश में पंद्रह फर्मों को इस तकनीक का लाइसेंस दिया है। किसान भाई इस यंत्र को संस्थान की तरफ से अप्रूव फर्मो से खरीद सकते हैं।