Published Apr 01, 2022
वैज्ञानिकों के अनुसार चने की फसल में फली छेदक कीट की निगरानी के लिए उन खेतों में फेरोमोन ट्रैप 3-4 प्रपंश ट्रैप प्रति एकड़ लगाएं जहां पौधों में 10-15% फूल खिले हों।
आलू और टमाटर झुलसा में रोग की लगातार निगरानी करनी चाहिए और लक्षण दिखाई देने पर कार्बेन्डाजिम 1.0 ग्राम प्रति लीटर पानी या डाइथेन-एम-45 2.0 ग्राम प्रति लीटर पानी का छिड़काव करें।
मटर में फलियों की संख्या बढ़ाने के लिए मटर की फसल पर 2 फीसदी यूरिया के घोल का छिडक़ाव करके मटर की फलियों की संख्या में वृद्धि कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
प्याज की समय पर बोई गई फसल में थ्रिप्स के प्रकोप पर लगातार नजर रखनी चाहिए और लक्षण दिखने पर डाइथेन-एम-45 का छिड़काव करने की सलाह दी जाती है।