दूध को महंगा बेचना है तो अपनाये ये जरुरी टिप्स

Published Aug 31, 2022

कौनसे पशु ज्यादा दूध देते हैं?

दुधारू पशु अपनी नस्ल और प्रजाति के अनुसार दूध देते हैं। जिन पशुओं का स्वास्थ्य अच्छा होता है और खान-पान का पूरा ध्यान रखा जाता है वे ज्यादा दूध देते हैं।

किस दुधारू पशु के दूध में अधिक फैट होता है?

भैंस के दूध में

किस उम्र तक अधिक दूध मिलता है?

8-9 वर्ष तक

दूध का दोहन किस विधि से करना चाहिए?

पूर्ण हस्त विधि से

फैट बढ़ाने के लिए चारा

60 प्रतिशत हरा चारा और 40 प्रतिशत सूखा चारा देना चाहिए |

किस पशु के दूध में कितना फैट

भैंस 6 से 10 प्रतिशत, देशी गाय 3.5 से 5 प्रतिशत, संकर गाय 3.5 प्रतिशत, जर्सी गाय 4.2 प्रतिशत

Click Here