अदरक की खेती से सोंठ बनाने की विधि - जानें, पूरी जानकारी

Published Dec 14, 2022

एक हेक्टेयर भूमि में अदरक की कितनी पैदावार होती है?

एक हेक्टेयर भूमि में 150 से 200 क्विंटल अदरक की पैदावार प्राप्त की जा सकती है।

Get Best Price

अदरक की खेती का उपयुक्त समय?

अदरक की बुवाई का उचित समय अप्रैल से मई का होता है। हालांकि जून में भी इसकी बुवाई की जा सकती है।

अदरक की खेती से ज्यादा कमाई कैसे की जा सकती है?

बाजार में अदरक व सोंठ बेचकर किसान ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

अदरक और सोंठ का क्या भाव है?

बाजार में 1 किलो अदरक 60 से 80 रुपए में बिकती है। कभी-कभी भाव 150 रुपए प्रति किलो तक भी पहुंच जाता है।

क्वालिटी के आधार पर सोंठ के भाव?

गट्ठी 100 से 125 रुपए, नंबर एक क्वालिटी सोंठ 200 से 225 रुपए, सुपर क्वालिटी सोंठ 300 से 370 रुपए, गोला किस्म 400 से 500 तथा हाई गोला 550 से 600 रुपए प्रतिकिलो।

Click Here