जॉन डियर 5405 vs स्वराज 963 एफई, जानें कौन सा ट्रैक्टर है आपके लिए बेस्ट

Published Aug 01, 2022

इंजन

जॉन डियर 5405 ट्रैक्टर 3 सिलेंडर, 63 हॉर्स पावर के शक्तिशाली इंजन के साथ आता है। स्वराज 963 एफई ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 60 हॉर्स पावर का शक्तिशाली इंजन दिया गया है।

क्लच

जॉन डियर 5405 ट्रैक्टर में ड्राई ड्यूल क्लच आती है। साथ ही ड्राई इलेक्ट्रो हाइड्रोलिक क्लच का ऑप्शन भी मिलता है। स्वराज 963 एफई डबल क्लच के साथ आता है।

गियर

जॉन डियर 5405 ट्रैक्टर में 12 गियर आगे के लिए व 4 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं। स्वराज 963 एफई में 12 गियर आगे के लिए और 2 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं।

स्टीयरिंग

जॉन डियर 5405 में पावर स्टीयरिंग व स्वराज 963 एफई में डिफरेंशियल सिलेंडर के साथ पावर स्टीयरिंग दी गई है।

पीटीओ

जॉन डियर 5405 ट्रैक्टर में 6 स्पलाइन वाली इनडिपेंडेंट पीटीओ दी गई है। स्वराज 963 एफई में मल्टी स्पीड और रिवर्स पीटीओ मिलती है।

लिफ्टिंग क्षमता

जॉन डियर 5405 ट्रैक्टर में 2000 किलो है। स्वराज 963 एफई में 2200 किलोग्राम है।

Click Here