Published Apr 29, 2022
किसान अपने खेत या खाली जमीन पर 500 वर्गफीट में तालाब का निर्माण कर 100 सीप पालकर मोती की खेती शुरू कर सकते हैं।
तालाब बनाने पर 15-20 हजार रुपए का खर्चा आता है। इसके अलावा वाटर ट्रीटमेंट और अन्य उपकरणों पर खर्चा होता है।
सीप को तालाब या नदी आदि जगहों से इकट्ठा किया जा सकता है या बाजार से खरीदा जा सकता है।
तीन विधियां प्रचलित है। 1.केवीटी 2. गोनट 3. मेंटलटीसू
15 से 20 महीने में
असली मोती की कीमत 360 रुपए कैरेट या 1800 रुपए प्रतिग्राम होती है।