Published Apr 13, 2022
शिमला मिर्च की हमेशा डिमांड रहती है। हरी शिमला के अलावा अन्य रंगों की शिमला मिर्च बाजार में महंगे दामों में बिकती है।
लाल, पीली, ऑरेंज, चॉकलेट, वायलेट और ग्रीन
एक एकड़ जमीन पर 3 से 3.5 लाख रुपए तथा पॉली हाउस में खेती करने पर 5 से 6 लाख रुपए की आमदनी संभव
हरियाणा, पंजाब, झारखंड, उत्तरप्रदेश और कर्नाटक
अगस्त-सितंबर माह
बॉम्बे ( रेड शिमला मिर्च ), ओरोबेल ( येलो शिमला मिर्च ), ग्रीन गोल्ड, सोलन हाइब्रिड 1, सोलन हाइब्रिड 2, सोलन भरपूर, कैलिफोर्निया वंडर, यलो वंडर आदि।