मछुआरों को अब मिलेगी नाव और जाल खरीदने के लिए 100 प्रतिशत सब्सिडी

Published Jun 27, 2022

उत्तरप्रदेश सरकार ने मछुआरों के लिए निषादराज बोट सब्सिडी योजना चला रखी है | इस योजना के तहत मछुआरों को नाव और जाल खरीदने पर 40 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी।

इस योजना से मछुआरों को क्या लाभ है

इस योजना में नाव और जाल खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है।

इस योजना के लिए बजट में कितने रुपए का प्रावधान किया गया है?

2 करोड़ रुपए का।

इस योजना का लाभ किसे दिया जाएगा?

निषादों, नाविकों और मछुआरों समुदाय को।

इस योजना के तहत नाव और जाल की कुल लागत कितनी होगी?

67,000 रुपए।

सब्सिडी और योजना का लाभ

40 प्रतिशत यानि 28 हजार रुपए सब्सिडी और योजना का लाभ यूपी के वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, चित्रकूट आदि जिलों के मछुआरों को मिलेगा |

Click Here