जानें न्यू हॉलैंड 3600 टीएक्स सुपर हेरिटेज एडिशन ट्रैक्टर की कीमत और खासियत

Published Sep 13, 2022

इंजन

इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 47 एचपी और 2931 सीसी का न्यू हॉलैंड कंपनी का एफपीटी टाइप का दमदार इंजन दिया गया है।

ट्रांसमिशन

कांस्टेंट मेश एएफडी टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है।

अधिकतम स्पीड

आगे की ओर 31.2 किमी प्रतिघंटा

स्टीयरिंग

इस ट्रैक्टर में सिंगल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग दी गई है।

पीटीओ

इस ट्रैक्टर में 7 तरह की पीटीओ मिलती है।

लिफ्टिंग क्षमता

इस ट्रैक्टर में 1800 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता दी गई है।

Click Here