जायद सीजन की टॉप 5 सब्जियां , गर्मी में मिलेगा भरपूर मुनाफा

Published Feb 11, 2023

जायद सीजन में सब्जी की खेती से फायदा

गर्मी के सीजन में खाई जाने वाली सब्जियों की बुवाई जायद सीजन में होती है। जायद सीजन में बोई जाने वाली सब्जियों की कीमत गर्मी के शुरुआती सीजन में ज्यादा मिलती है।

जायद का सीजन कब से शुरू होगा?

जायद फसलों की बुवाई के लिए उचित समय मध्य फरवरी से मार्च के अंत तक माना गया है।

जायद सीजन की टॉप 5 सब्जियां कौन सी हैं?

भिंड़ी, तरबूज, खरबूज, खीरा, ककड़ी।

भिंडी की खेती कब करनी चाहिए?

गर्मियों में भिंडी की सबसे अधिक डिमांड रहती है। भिंडी की बुवाई फरवरी और मार्च महीने में करनी चाहिए।

तरबूज और खरबूज की खेती से कैसे ज्यादा कमाई हो सकती है?

तरबूज और खरबूज की खेती कम लागत और कम पानी में संभव है। इन फलों की मांग गर्मी में ज्यादा रहती है और भाव भी ज्यादा मिलते हैं।

खीरा और ककड़ी की खेती कैसे करें?

किसान अपने खेत में खीरे और ककड़ी की खेती एक साथ कर सकते हैं क्योंकि इन दोनों की खेती एक ही तरीके से होती है। इन दोनों की उन्नत किस्में ही बोनी चाहिए।

Click Here