Published Jul 06, 2022
रिजर मशीन आलू की बुवाई से पहले खेत को तैयार करने वाला कृषि यंत्र है।
यह यंत्र समान रुप से खेत की जुताई करके मिट्टी को भुरभरी बनाता है। साथ ही कठोर मिट्टी के ढेलों को तोड़ने में भी सक्षम है।
टाईन रिजर, मोल्ड बोर्ड रिजर और डिस्क रिर्डस।
खेदूत टाइन रिड्गर, फार्मकिंग टायन रिजर, यूनिवर्सल डिस्क रिडर्स, महिंद्रा डिस्क रिजर व फील्डकिंग डिस्क रिजर
राज्य सरकारें समय-समय पर रिजर मशीन पर सब्सिडी प्रदान करती है।