Published Apr 21, 2022
धान (चावल), मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, मूंगफली, गन्ना, सोयाबीन, उड़द, तुअर आदि।
सामान्यत: जून-जुलाई माह में खरीफ फसलों की बुवाई की जाती है।
जून मध्य से जुलाई प्रथम सप्ताह या बारिश प्रारंभ होने पर
ज्वार-अप्रैल से जुलाई, बाजरा-जुलाई का प्रथम पखवाड़ा, मक्का-मई से जून तक।
मूंग को जून के अंतिम सप्ताह से जुलाई के प्रथम सप्ताह तक, मूंगफल को 1 से 15 जून तथा गन्ना को अप्रैल से 16 मई तक बो सकते हैं।
सोयाबीन 15 जून से 15 जुलाई तक, उड़द जून से जुलाई तथा अरहर की बुवाई जून के आखिरी सप्ताह से जुलाई के पहले सप्ताह तक करनी चाहिए।