जानें, खरीफ सीजन में कौनसी फसल कब बोएं

Published Apr 21, 2022

खरीफ सीजन में कौन-कौनसी फसलों की बुवाई होती है ?

धान (चावल), मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, मूंगफली, गन्ना, सोयाबीन, उड़द, तुअर आदि।

उचित समय

सामान्यत: जून-जुलाई माह में खरीफ फसलों की बुवाई की जाती है।

धान (चावल) की बुवाई कब करनी चाहिए?

जून मध्य से जुलाई प्रथम सप्ताह या बारिश प्रारंभ होने पर

ज्वार, बाजरा व मक्का की बुवाई का सही समय?

ज्वार-अप्रैल से जुलाई, बाजरा-जुलाई का प्रथम पखवाड़ा, मक्का-मई से जून तक।

मूंग, मूंगफली और गन्ना कब बोएं?

मूंग को जून के अंतिम सप्ताह से जुलाई के प्रथम सप्ताह तक, मूंगफल को 1 से 15 जून तथा गन्ना को अप्रैल से 16 मई तक बो सकते हैं।

सोयाबीन, उड़द व अरहर को कब बोना चाहिए?

सोयाबीन 15 जून से 15 जुलाई तक, उड़द जून से जुलाई तथा अरहर की बुवाई जून के आखिरी सप्ताह से जुलाई के पहले सप्ताह तक करनी चाहिए।

यहां पर क्लिक करें