कृषि यंत्र अनुदान योजना : कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी

Published Sep 23, 2022

किन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी?

हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल, पैडी स्ट्रा चापर, श्रेडर, मल्चर, रोटरी स्लेशर, हाइड्रोलिक रिवर्सेबल एम.बी. प्लाऊ, बेलिंग मशीन, क्रॉप रीपर, स्ट्रा रीपर, स्ट्रा रेक, रीपर कम बाइंडर आदि।

कितनी सब्सिडी मिलेगी?

50 प्रतिशत

किन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ

उत्तरप्रदेश के किसानों को

क्या जमानत राशि जमा करानी होगी

बुकिंग कंफर्म होने पर जमानत राशि जमा करानी होगी।

आवेदन प्रक्रिया

योजना के पोर्टल http://upagriculture.com/ पर संपर्क कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड, धरोहर राशि का बैंक ड्राफ्ट, बैंक खाते की जानकारी, ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन, जाति प्रमाण पत्र

Click Here