महिलाओं को डेयरी फॉर्म खोलने पर मिलेगा बिना ब्याज के लोन

Share Product प्रकाशित - 15 Mar 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

महिलाओं को डेयरी फॉर्म खोलने पर मिलेगा बिना ब्याज के लोन

जानें, क्या है योजना और इससे कितना मिलेगा लोन, जानें, पूरी जानकारी

Interest Free Loan for Dairy Farm : सरकार की ओर से देश में पशुपालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डेयरी के काम को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस काम में महिलाओं को भी प्राथमिकता दी जा रही है ताकि पशुपालन से किसानों के साथ ही महिलाओं की भी इनकम हो सके। महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में हाल ही में महिला दिवस के उपलक्ष्य पर राज्य के मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की। इन घोषणाओं में एक प्रमुख घोषणा महिला किसानों को डेयरी फार्म की स्थापना के लिए लोन, विशेष दिनों में मिलने वाली छुट्टियों में बढ़ाेतरी आदि को शामिल किया गया । 

मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह के दौरान प्रदेश की महिलाओं को डेयरी खोलने के लिए एक लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन दिए जाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हमने राज्य में महिला कृषि वृद्धि योजना (Mahila Krishi Vrddhi Yojana) शुरू कर दी है। इस योजना के जरिये हमने कृषक परिवारों में महिलाओं की पशुधन पालन, मधुमक्खी पालन, झींगा पालन, डेयरी फर्मिंग और अन्य कृषि उद्यम जैसी गतिविधियों के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने का संकल्प लिया था जिसे अब पूरा किया जा रहा है। 

क्या है महिला कृषि वृद्धि योजना

हरियाणा सरकार की ओर से महिला किसानों की पशुपालन में भागीदारी सुनिश्चित करने और परिवार की आय बढ़ाने के उद्देश्य से महिला कृषि वृद्धि योजना शुरू की है। इस योजना के तहत पशुधन पालन, मधुमक्खी पालन, झींगा पालन, डेयरी फार्मिग सहित अन्य कृषि से संबंधित उद्यम गतिविधियों के लिए पात्र कृषिक परिवारों की महिलाओं को ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। इस योजना के तहत महिलाओं को एक लाख रुपए तक का बिना किसी ब्याज के लोन प्रदान किया जाएगा। 

महिला कृषि वृद्धि योजना के लिए क्या है पात्रता और शर्तें 

हरियाणा सरकार की महिला कृषि वृद्धि योजना के लिए कुछ पात्रता और शर्तें भी निर्धारित की गई हैं। योजना के तहत जो पात्रता और शर्तें तय की गई है, वे इस प्रकार से हैं– 

  • योजना में आवेदन करने वाली महिला हरियाणा की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ हर वर्ग की महिला को दिया जाएगा। 
  • इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की महिलाएं उठा सकती हैं। 
  • महिला के पास पशुधन रखने की पर्याप्त जगह होना जरूरी है। 
  • महिला के परिवार में कोई सदस्य केंद्र सरकार या राज्य सरकार के अधीन सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए। 
  • महिला या उसके परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए। 
  • महिला के परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Tractor Junction App

महिला कृषि वृद्धि योजना के तहत लोन के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

महिला कृषि वृद्धि योजना के तहत डेयरी के लिए लोन हेतु आवेदन करते समय राज्य की महिलाओं को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। योजना में आवेदन हेतु आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाली महिला के परिवार का पहचान पत्र 
  • हरियाणा का मूल निवास प्रमाण–पत्र
  • आवेदक महिला का आधार कार्ड
  • आवेदक महिला का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • महिला के परिवार की आय का प्रमाण–पत्र 
  • महिला के बैंक खाते का विवरण, इसके लिए पासबुक की कॉपी
  • महिला का आयु प्रमाण–पत्र आदि। 

महिला कृषि वृद्धि योजना के तहत लोन के लिए कैसे करें आवेदन

महिला कृषि वृद्धि योजना के तहत लोन के लिए आवेदन के लिए आप ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकती है। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको हरियाणा सहकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको अपने नजदीकी सहकारी बैंक से संपर्क करना होगा। योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है– 

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहल विभाग द्वारा जिन बैंकों से लोन प्रदान किया जाएगा। उनकी सूची जारी की जाएगी। इस लिस्ट में से आप जिस बैंक से लोन लेना चाहती हैं, उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • यहां आपको महिला कृषि वृद्धि योजना के लिए आवेदन करने का ऑप्शन मिल जाएगा। 
  • इसके बाद आवेदन फार्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • अब इस भरे गए आवेदन फार्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करनी होगी। 
  • इसके बाद बैंक के लोन अधिकारी द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी और सभी दस्तावेजों का भी सत्यापन किया जाएगा। 
  • यदि सब कुछ सही रहा तो आपके आवेदन सत्यापन के बाद आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। 
  • योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए महिला किसान अपने निकटतम पशुपालन विभाग से संपर्क कर सकती हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top