मईया सम्मान योजना : योजना के तहत अब मिलेंगे 2500 रुपए, 56 लाख महिलाओं के खाते में किस्त ट्रांसफर

Share Product प्रकाशित - 08 Jan 2025 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

मईया सम्मान योजना : योजना के तहत अब मिलेंगे 2500 रुपए, 56 लाख महिलाओं के खाते में किस्त ट्रांसफर

जानें, कैसे चेक करें आपके खाते में 2500 रुपए की किस्त आई या नहीं

Maiya Samman Yojana : महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कई राज्यों में योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसमें मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Bahana Yojana) तो महाराष्ट्र में माझी लड़की बहन योजना (Majhi Ladki Bahan Yojana) प्रमुख है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से मईया सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) भी जुड़ गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को अब 2500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। पहले इस योजना की शुरुआत में 1000 रुपए दिए गए थे। इसके बाद विधानसभा चुनाव होने के कारण किस्त की राशि नहीं मिल पाई। चुनाव होने के बाद एक बार फिर से यह योजना शुरू की जा रही है जिससे राज्य की करीब 56 लाख से अधिक महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। 

हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री ने मईया सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) के तहत 2500 रुपए की राशि सीधे इस योजना से जुड़ी लाभार्थी महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी है। मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत 56,61,791 लाभार्थियों के खाते में दिसंबर 2024 माह की बढ़ी हुई ढाई हजार रुपए की राशि उनके खाते में ऑनलाइन भेजी है। इस तरह इस योजना की लाभार्थी महिलाओं के खाते में कुल 1415 करोड़ 44 लाख 77 हजार 500 रुपए की राशि ट्रांसफर की है।   

मईया सम्मान योजना के तहत ऑनलाइन कैसे चेक करें पेमेंट स्टेट्स 

यदि आप मईया सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) का लाभ ले रही हैं तो इसके पेमेंट स्टेट्स की जांच करके यह पता लगा सकती है कि आपके खाते में योजना का पैसा आया या नहीं। आप अपने पेमेंट स्टेट्स को इस प्रकार से चेक कर सकती है

  • इसके लिए सबसे पहले आपको मईया सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट https://mmmsy.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब यहां अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन करना होगा। 
  • अब आपको पेमेंट स्टेट्स चेक करने का ऑप्शन दिखाई देगा, अब आपको इस पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद, यहां आपको लाभार्थी नंबर, आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा। इसे वेरिफाई करना होगा। 
  • इस सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको पेमेंट स्टेट्स दिखाई देगा। 
  • यहां आपको इस योजना के तहत कब–कब किस्तें प्राप्त हुई इसका पूरा विवरण मिल जाएगा।
  • इस तरह आप मईया सम्मान योजना के तहत अपना पेमेंट स्टेट्स देख सकती है। 

Solis 4415 E 4wd

मईया सम्मान योजना के तहत ऑफलाइन कैसे चेक करें पेमेंट स्टेट्स 

यदि आप मईया सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) के तहत किसी कारण से ऑनलाइन पेमेंट स्टेट्स नहीं देख पा रही है या इसमें आपको परेशानी आ रही है तो आप इस योजना के तहत अपना पेमेंट स्टेट्स ऑफलाइन भी चेक कर सकती हैं। इसके लिए नीचे हम कुछ तरीके बता रहे हैं जिन्हें अपना कर आप यह पता कर सकती है कि आपके खाते में योजना की किस्त ट्रांसफर की गई है या नहीं, यह तरीके इस प्रकार से हैं

  • आप अपने बैंक जाकर वहां पासबुक में एंट्री करवाकर यह पता लगा सकती है कि आपके खाते में किस्त का पैसा आया या नहीं। 
  • आप अपने नजदीकी एटीएम पर जाकर मिनी स्टेटमेंट निकलवाकर भी इसका पता लगा सकती है। 
  • जब भी सरकारी योजना के तहत लाभार्थी को पैसा भेजा जाता है तो उससे पहले उसके रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज आता है। यदि आपको भी ऐसा ही कोई मैजेस आया है तो आपको योजना की किस्त ट्रांसफर की जाएगी। 

नहीं मिली योजना की किस्त तो क्या हो सकता है कारण

यदि झारखंड से है और आप मईया सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) से जुड़ी हुई है और आपको इस योजना हाल में जारी  किस्त नहीं मिली है तो आपके कई कारण हो सकते हैं, इनमें से कुछ कारण इस प्रकार से है

  • आपका आधार नंबर आपके बैंक खाते से अपडेट नहीं होना
  • आपकी पहचान विभाग की ओर से वेरिफाई नहीं हो पाना
  • आपका पहले से किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ लेना
  • आपकी फार्म में दी गई जानकारी अधूरी होना
  • आप द्वारा योजना के पात्रता नियमों का पालन नहीं करना
  • आपका मोबाइल नंबर आधार से अपडेट नहीं होना आदि।

नहीं मिली मईया सम्मान योजना की किस्त तो कहां करें शिकायत

यदि आप सभी तरह से योजना के लिए पात्र हैं और आपका आधार भी आपके बैंक खाते और मोबाइल नंबर से अपडेट है तो भी आपको मईया सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) की किस्त प्राप्त नहीं हुई है तो आप इसकी शिकायत इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए टोल फ्री नंबर 1800- 890- 0215 पर कॉल करके इसकी शिकायत कर सकती हैं। इसके अलावा प्रखंड कार्यालय से संपर्क करके इसके संबंध में शिकायत कर सकती हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back