प्रकाशित - 29 Mar 2025
ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
Mahila Samman Savings Certificate Yojana: केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक महिला सम्मान बचत प्रमाण–पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate Yojana) है। इस योजना में खाता खुलवाने पर महिलाओं को सबसे अधिक 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। यह योजना खास तौर पर महिलाओं के लिए ही चलाई गई है ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके। यह महिलाओं के लिए आखिरी मौका है कि वे इस योजना में खाता खुलवा सकती है। क्योंकि यह योजना 31 मार्च 2025 को बंद होने जा रही है। ऐसे में यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहती है तो जल्दी से इस योजना की पूरी डिटेल जानें और इसमें खाता खुलवाकर इसका लाभ प्राप्त करें। इस योजना में निवेश की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको महिला सम्मान बचत प्रमाण–पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate Yojana) के तहत कितना पैसा जमा कराना होगा, कितना ब्याज मिलेगा, खाता खुलवाने के लिए कहां जाना होगा, खाता खुलवाने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की आश्यकता होगी आदि इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी दे रहे हैं, तो आइए जानते हैं, इसके बारे में।
देश की महिलाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर महिला सम्मान बचत प्रमाण–पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate Yojana) को साल 2023 में शुरू किया गया था। 2 साल की छोटी अवधि के लिए शुरू की गई इस योजना से जुड़कर महिलाएं काफी अच्छा लाभ प्राप्त कर सकती हैं। इस योजना के तहत जो ब्याज दर दी जा रही है, वे संभवत: अभी चल रही अन्य किसी योजना के तहत नहीं मिल रही होगी। इस योजना के तहत महिलाएं अपनी छोटी बचत को जमा करा सकती हैं। इस तरह वे अपनी बचत से योजना की एक निश्चित अवधि के बाद एक साथ एक बड़ा अमाउंट प्राप्त कर सकती हैं, जो उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
महिला सम्मान बचत प्रमाण–पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate Yojana) के तहत कोई भी भारतीय महिला अपना खाता खोल सकती है। इसमें आयु की कोई सीमा नहीं है। यदि आप अपनी नाबालिक लड़की के नाम से भी यह खाता खुलवाना चाहे तो भी आप खोल सकती हैं। इसके लिए नाबालिग लड़की की ओर से उसके प्राकृतिक या कानूनी अभिभावक यह खाता खोल सकते हैं।
महिला सम्मान बचत प्रमाण–पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate Yojana) के तहत खाते के लिए जमा राशि कम से कम 1000 रुपए और अधिकतम जमा राशि 2 लाख रुपए निर्धारित की गई है। ऐसे में इस योजना के खाेले गए खाते में एक महिला के नाम पर अधिकतम कुल 2 लाख रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। चाहे उसने अलग–अलग कई खाते क्यूं न खुलवाएं हो। जमा राशि 100 रुपए के गुणकों में ही स्वीकार की जाती है। एक महिला कई खाते खुलवा सकती है, लेकिन शर्त यह है कि इस योजना के तहत सभी खातों में जमा राशि 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। एक से अधिक खाते खोलने की स्थिति में दोनों खाते खोलने के बीच तीन माह का समय अंतराल होना जरूरी है। उदाहरण के लिए यदि आपने एक खाता आपने मार्च में खुलवाया है तो आप इसके तीन माह बाद ही इस योजना में दूसरा खाता खुलवा सकती हैं। इससे पहले नहीं।
महिला सम्मान बचत प्रमाण–पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate Yojana) के तहत खाता खुलवाने पर आपको जमा राशि पर 7.5 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज मिलता है। ब्याज की गणना त्रैमासिक आधार पर की जाती है और ब्याज आपके खाते में जमा किया जाता है। जब खाते की अवधि पूर्ण हो जाएगी तब आपको आप द्वारा जमा कराई गई कुल राशि आपको ब्याज सहित लौटा दी जाएगी। उदाहरण के लिए आप इस योजना के तहत में कुल 2 लाख रुपए जमा करवाती है तो इस पर 2 साल बाद आपको कुल 2,31,125 रुपए मिलेंगे। इसमें 31,125 रुपए ब्याज शामिल होगा। इस तरह आप योजना की अवधि की समाप्ति पर कुल 2,31,125 रुपए की राशि प्राप्त कर सकती हैं।
यदि आपको पैसों की आवश्यकता है तो महिला सम्मान बचत प्रमाण–पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate Yojana) के तहत आपको पैसा बीच में निकालने की सुविधा भी दी जाती है। इसमें आप जमा की तिथि से एक साल पूरा होने के बाद पात्र शेष राशि का अधिकतम 40 प्रतिशत पैसा निकाल सकती हैं। आंशिक निकासी की सुविधा आपको परिपक्वता से पहले केवल एक बार ही प्रदान की जाती है।
महिला सम्मान बचत प्रमाण–पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate Yojana) के तहत खुलवाया गया खाता कुछ परिस्थितयों में बंद हो सकता है। इसमें यदि खाता धारक की मृत्यु हो गई है, तो यह खाता बंद हो जाएगा। यदि खातााधारक को जीवन घातक बीमारी के मामले में चिकित्सा सहायता के लिए भी यह खाता बंद किया जा सकता है। वहीं नाबालिक के नाम खाता है और उनके अभिभावक की मौत हो गई है और खाते के संचालन या जारी रखने में कठिनाई हो रही है तो उस स्थिति में भी खाता बंद किया जा सकता है। हालांकि अवधि से पूर्व खाता समापन की उपरोक्त श्रेणियों के लिए मूल राशि पर योजना के लिए निर्धारित ब्याज दर पर ब्याज दिया जाएगा। वहीं उपरोक्त परिस्थितियों के अलावा अन्य कारणों से खाता खोलने की तारीख से 6 महीने की समाप्ति के बाद किसी भी समय, समय से पूर्व खाता बंद करने की अनुमति दी जा सकती है। लेकिन इस तरह, समय से पहले खाता समाप्ति के मामले में योजना के लिए निर्धारित ब्याज दर से 2 प्रतिशत कम ब्याज देय होगा। यानी आपको इस स्थिति में 7.5 प्रतिशत की जगह 5.5 प्रतिशत की दर से ही जमा राशि पर ब्याज मिल पाएगा।
महिला सम्मान बचत प्रमाण–पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate Yojana) के तहत निवेश करने पर आपको आयकर (Income Tax) के मामले में छूट का लाभ नहीं मिलता है। लेकिन महिला सम्मान बचत प्रमाण–पत्र में किए गए निवेश पर धारा 80सी के तहत कोई कर कटौती नहीं की जाती है। ऐसा इसलिए कि इस योजना के तहत मिलने वाला ब्याज 40,000 रुपए से कम है। इसलिए इस ब्याज राशि पर कोई टीडीएस नहीं काटा जाता है।
यदि आप महिला सम्मान बचत प्रमाण–पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate Yojana) के तहत खाता खुलवाना चाहती हैं तो आपको इसके लिए कुछ दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी। योजना में खाता खुलवाने के लिए आपको जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से है :
यदि आप महिला सम्मान बचत प्रमाण–पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate Yojana) के तहत खुलवाना चाहती हैं तो आप यह खाता किसी भी डाकघर में खुलवा सकती है। इसके अलावा आप केंद्र सरकार द्वारा पात्र किसी भी अनुसूचित बैंक में भी यह खाता खुलवा सकती है। यहां से आप महिला सम्मान बचत प्रमाण–पत्र योजना का फॉर्म प्राप्त कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए कुछ बैंकों के नाम हम नीचे दे रहे हैं, जहां आप यह खाता खुलवा सकती हैं, ये बैंक इस प्रकार से हैं :
योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) की आधिकारिक वेबसाइट या केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित बैंक (Notified bank) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकती हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।