Published Mar 26, 2022
मूंग की कई किस्में है जो 60 से 80 दिन में पककर तैयार हो जाती हैं।
मूंग की फसल के लिए 25 से 30 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर के हिसाब से पर्याप्त रहता है।
जायद मूंग की बुवाई 15 अप्रैल तक अवश्य कर लें |
फसल चक्र अपनाकर मूंग के साथ अन्य फसलें भी ली जा सकती है।
एस एम एल 668, मोहिनी, शीला, एमयूएम 2, आरएमजी 268, पूसा विशाल, पंत मूंग 1, मूंग कल्याणी, टॉम्बे जवाहर मूंग, पीएस 16