अब कम किराए पर जुताई के लिए मिलेगा ट्रैक्टर- जानें पूरी जानकारी

Published Oct 07, 2022

खेत की जुताई कैसे करें?

किसान खेतों की जुताई ट्रैक्टरों से करते हैं, लेकिन सभी किसानों के पास ट्रैक्टर नहीं है। कई पिछड़े राज्यों में छोटे किसान बैलों के माध्यम से भी जुताई करते हैं।

ट्रैक्टर से खेत जुताई का खर्चा‌?

अगर किसान किराए का ट्रैक्टर से जुताई करते हैं तो उन्हें प्रति बीघा या प्रति घंटा के हिसाब से भुगतान करना होता है।

प्रति बीघा जुताई का खर्च

किराए पर ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने पर प्रति बीघा 300-400 रुपए वसूला जाता है।

प्रति घंटा जुताई का खर्च

किराए के ट्रैक्टर पर प्रति घंटा के हिसाब से 800-900 रुपए का भुगतान करना होता है।

सस्ते किराए पर ट्रैक्टर कहां से मिलेगा?

इसके लिए राज्य सरकारें ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से योजना चलाती है।

सरकारी योजना में किराए पर ट्रैक्टर की दर

280 रुपए प्रति बीघा

Click Here