Published Oct 07, 2022
किसान खेतों की जुताई ट्रैक्टरों से करते हैं, लेकिन सभी किसानों के पास ट्रैक्टर नहीं है। कई पिछड़े राज्यों में छोटे किसान बैलों के माध्यम से भी जुताई करते हैं।
अगर किसान किराए का ट्रैक्टर से जुताई करते हैं तो उन्हें प्रति बीघा या प्रति घंटा के हिसाब से भुगतान करना होता है।
किराए पर ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने पर प्रति बीघा 300-400 रुपए वसूला जाता है।
किराए के ट्रैक्टर पर प्रति घंटा के हिसाब से 800-900 रुपए का भुगतान करना होता है।
इसके लिए राज्य सरकारें ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से योजना चलाती है।
280 रुपए प्रति बीघा