Mgnrega Update : मनरेगा में मिलेगी स्थाई नौकरी, बस पूरी करनी होगी यह शर्त

Published May 20, 2024

मनरेगा कर्मियों को मिला तोहफा

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में संविदा पर लगे कर्मचारी अब नियमित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने दी संविदाकर्मियों को राहत

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संविदा कर्मियों को नियमित करने की घोषणा कर दी है।

नियमित करने की शर्त

अब मनरेगा के तहत राज्य में संविदा पर लगे कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा, उन्हें पक्की नौकरी दी जाएगी। लेकिन एक शर्त रखी गई है जिसे उन्हें पूरा करना होगा।

किस शर्त को पूरा करने पर संविदाकर्मी होंगे स्थाई

शर्त के मुताबिक उन कर्मचारियों को ही नियमित किया जाएगा जिन्होंने अपने पद पर बिना ब्रेक लिए लगातार 9 साल या इससे अधिक अवधि तक अपनी सेवाएं दी हैं।

किस आधार पर की जाएगी सेवा अवधि की गणना

9 साल की सेवा अवधि की गणना एक अप्रैल 2024 को आधार मान कर की जाएगी।

बहुत पहले से चल रही थी नियमितिकरण की मांग

मुख्यमंत्री के इस फैसले से संविदाकर्मियों को राहत मिलेगी, वे स्थाई हो सकेंगे। बता दें कि मनरेगा संविदाकर्मी काफी समय से सरकार से नियमितिकरण की मांग कर रहे थे जिसे अब पूरा किया जाएगा।

यहां क्लिक करें।