Published Dec 21, 2022
जीवन उमंग पॉलिसी में 45 रुपए प्रतिदिन जमा कराकर निश्चित अवधि बाद 27 लाख का फायदा होता है।
इस पॉलिसी की खास बात ये हैं मैच्योरिटी की अवधि पूरी होने पर ग्राहक के खाते में हर साल एक निश्चित राशि आती है।
यह पॉलिसी 100 साल तक का कवरेज प्रदान करती है।
एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी में 90 दिन से लेकर 55 साल के लोग ले सकते हैं।
इस पॉलिसी में प्रीमियम, मृत्यु लाभ और परिपक्वता (मैचुरिटी) लाभ पर कर (Tax) में छूट का लाभ प्रदान किया जाता है। इसमें इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स पर भी छूट का लाभ मिलता है।
यदि आपकी उम्र 100 साल की हो जाती है तो पॉलिसी धारक को बीमित राशि के साथ सिंपल रिवर्सनरी बोनस, फाइनल एडिसन बोनस का भुगतान किया जाता है।