Published Feb 20, 2023
लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार संचालित कर रही हैं
इस योजना के तहत प्रदेश सरकार की ओर से राज्य की गरीब और मध्यमवर्गीय महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये डीबीटी के माध्यम से खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
लाडली बहना योजना का लाभ सिर्फ मध्यप्रदेश की महिला गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार की महिलाओं को दिया जाएगा। इसलिए लाभार्थी महिला का मध्यप्रदेश की स्थाई निवासी होना जरूरी है।
मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ राज्य की करीब 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को मिलेगा।
योजना में आवेदन करने वाली महिला का आधार कार्ड, वोटर कार्ड/पैन कार्ड/ राशन कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र, आयु प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक की कॉपी, फैमिली प्लानिंग का प्रमाण-पत्र, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो लगेगा।
मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के शुरु होने में अभी लगभग 2 से 3 महीने का समय लगेगा।