किसानों को खेती के अलावा भी मिलेगा ऋण, जानें पूरी जानकारी

Published Oct 04, 2022

इस योजना के तहत किसानों को किस काम के लिए ऋण दिया जाता है?

कृषि से संबंधित कार्यों के लिए।

अब किसानों हित में आरबीआई ने बैंकों को क्या निर्देश दिए हैं?

आरबीआई ने बैंकों को कृषि ऋण साथ ही अन्य कार्यों के लिए भी ऋण देने को कहा है।

किसानों को सस्ता ऋण देने के लिए कौनसी योजना चलाई गई है?

किसान क्रेडिट कार्ड योजना।

राजस्थान में बैंकों को क्या निर्देश दिए गए है?

फसली ऋण के अलावा दीर्घकालीन ऋण देने के।

किसानों को बैंक से कितने रुपए तक का कृषि ऋण मिलता है?

3 लाख रुपए का।

ऋण समय पर चुकाने पर किसानों को क्या लाभ मिलता है?

ब्याज दर में छूट का लाभ मिलता है।

Click Here