जानें ड्रिप एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर पर सब्सिडी के लिए आवेदन प्रक्रिया

Published Sep 13, 2022

किसानों को सब्सिडी पर सिंचाई यंत्र मुहैया कराने के लिए सरकार ने कौनसी योजना चला रखी है?

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना।

इस योजना के तहत किसानों को किन यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है?

ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर पर।

ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर पर कितनी मिलती सब्सिडी है?

55 प्रतिशत तक।

मध्यप्रदेश में सिंचाई यंत्रों के लिए कितना लक्ष्य निर्धारित किया गया है?

सभी सिंचाई यंत्रों का कुल लक्ष्य 2327.34 है।

राज्य के किसानों को तय लक्ष्य पर कितनी मिलेगी सब्सिडी?

500 लाख रुपए की।

राज्य के कितने जिलों के लिए लक्ष्य जारी किया गया है?

6 जिलों के नौ विकाखंडों के लिए।

Click Here