Published Sep 05, 2022
यह झारखंड प्रदेश के कृषि विभाग की एक योजना है जिसमें किसानों को धान की जगह दूसरी फसल के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
वैकल्पिक खेती योजना में बीजों पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है।
इस योजना से सरकार ने 5 लाख किसानों को जोड़ा है जिन्हे इसके तहत सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
64 रुपये प्रति किलो की दर पर झारखंड के खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड के महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड से मंगवा सकते हैं।
इसमें योजना का लाभ केवल खेतीहर किसान को ही दिया जाएगा।
अरहर, उड़द, कुल्थी, मक्का, तोरिया, मूंग, ज्वार और महुआ की कम अवधि वाली फसलों के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है।