Published Aug 26, 2022
फसल को नुकसान पहुंचाती है, कीट पनपते हैं और उत्पादन में कमी आती है।
खरीफ फसलों में तीन प्रकार के खरपतवार 1. चौड़ी पत्ती वाले 2. संकरी पत्ती वाले 3. मोथावर्गीय पनपते हैं।
होरा घास बुलरस, छतरीदार मोथा, गन्ध वाला मोथा, पानी की बरसीम, सांवा, सांवकी, बूटी, मकरा, कांजी आदि |
क्रांतिक अवस्था पर ही फसल को खरपतवारों से मुक्त रखना लाभदायक होता है।
फसल की क्रांतिक अवस्था धान की फसल में फूल आने के समय को माना जाता है।
खरपतवारों को बुवाई के 15 से 30 दिन के अंदर निकाल देना चाहिए।