Published May 18, 2022
बर्ड फ्लू पक्षियों में तेजी से फैलने वाली खतरनाक बीमारी है। यह बीमारी एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस एच 5 एन 1 की वजह से होती है।
इससे पक्षियों के साथ-साथ इंसान की भी मौत हो सकती है।
चिकन, टर्की, गीस, मोर और बतख जैसे पक्षियों में तेजी से फैलता है।
पक्षी की आंख, गर्दन और सिर के आसपास सूजन आना, थकान और सुस्ती, आहार लेने में कमी, पंखों का गिरना, कलंगी और टांगों पर नीलापन आदि।
दो प्रजाति के पक्षियों को एक ही बाड़े में नहीं रखें, पोल्ट्री फार्म में बाहरी व्यक्ति और पक्षी पर रोक, पोल्ट्री फार्म की नियमित साफ-सफाई आदि।
बर्ड फ्लू के शिकार पक्षी को अन्य पक्षियों से अलग कर दें और सूचना प्रशासन को दें।