Published Apr 05, 2023
मिनी ट्रैक्टर, एक किफायती और छोटे आकार का ट्रैक्टर होता है। जो कम क्षमताओं के बावजूद बड़े ट्रैक्टर की तरह ही काम करता है।
मिनी ट्रैक्टर, छोटे किसानों के लिए एक कम कीमत और ज्यादा काम वाला ऑप्शन है। कम तेल की खपत और अधिक काम की वजह से किसानों के बीच लोकप्रिय है।
भारत में मिनी ट्रैक्टर की कीमत मात्र 2.5 लाख से शुरू होती है और ज्यादा से ज्यादा 4 से 5 लाख रुपए तक मिल जाते हैं।
महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी ( 15 एचपी, कीमत 2.5 लाख ), महिंद्रा जीवो 245 डीआई (24 एचपी, कीमत 3.90 लाख ), सोनालिका जीटी 26 आरएक्स (26 एचपी, कीमत 4.4 लाख ), सोनालिका डी आई 30 बागवान सुपर (30 एचपी, कीमत 4.6 लाख ) और जॉन डीयर 3028 ई-एन (28 एचपी, कीमत 5.65 लाख)
छोटे किसान मिनी ट्रैक्टर पसंद करते हैं। हालांकि जरुरत के हिसाब से बड़े किसान भी इसे खरीद सकते हैं।
डीजल की कम खपत और अच्छी दक्षता के साथ संकडे़ और छोटे खेतों में भी काम किया जा सकता है।