Published Dec 23, 2022
रोटावेटर को ट्रैक्टर से जोडक़र चलाया जाता है। इसका उपयोग मुख्य रूप से खेत में बीज की बुवाई के समय किया जाता है।
किसान को अपने खेत की मिट्टी की संरचना या प्रकृति, कौनसी फसल उगानी है आदि बातों के आधार रोटावेटर खरीदना चाहिए।
केएस ग्रुप रोटावेटर, शक्तिमान रेगुलर लाइट, बुल्ज पावर डबल रोटर ड्यूरो+ आदि।
भारतीय बाजार में रोटावेटर की कीमत 20000 रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक है।
कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को रोटावेटर की खरीद पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है।