Published Jun 25, 2022
कल्टीवेटर का उपयोग खेत की जुताई के कार्य में किया जाता है। खेत में मिट्टी के ढेलों को तोडऩे और मिट्टी को भुरभुरा बनाने में यह काम आता है।
खेत की मिट्टी और बोई जाने वाली फसल के हिसाब से कल्टीवेटर खरीदना चाहिए।
तवादार कल्टीवेटर, सतही कल्टीवेटर, बेलचा या शवल कल्टीवेटर, दस्ती कल्टीवेटर, पशुचालित कल्टीवेटर, ट्रैक्टर चालित कल्टीवेटर
ट्रैक्टर चालित कल्टीवेटर
फील्डकिंग, यूनिवर्सल, जॉन डियर, सोनालिका और लैंडफोर्स
11 हजार रुपए से 75 हजार रुपए तक