धान की इन टॉप 10 किस्मों से करें खेती, होगी बंपर पैदावार

Published May 15, 2023

चावल एक उच्च मांग वाली फसल है। भारत में इसकी पर्याप्त मांग होने के साथ विदेशों में भी इसकी भारी मांग है। इसीलिए चावल की कीमत भी अधिक है, और किसानों को ज्यादा मुनाफा होता है।

धान की टॉप 10 किस्मों में पूसा सुगंध 3, बासमती 370, डीआरआर 310, मकराम, एनडीआर 359, सीएसआर 10, आईआर 64 डीआरटी-1, जया धान, पीएचबी 71, हाइब्रिड - 620 शामिल है।

धान की खेती के लिए मटियार या दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है।

धान की खेती में समशीतोष्ण जलवायु यानी 20 डिग्री से 37 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान की आवश्यकता होती है।

धान की ये टॉप किस्में 45 से 55 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक की पैदावार दे सकती हैं।

कमाई की बात करें तो किसान सामान्यतः धान की खेती से सालाना 2 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर तक कमाई कर सकते हैं।

Click Here