Published May 02, 2023
सबसे महंगे ट्रैक्टरों में विश्व की सबसे नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। ये ट्रैक्टर 90 एचपी से ज्यादा पावर क्षमता के साथ एसी केबिन में 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट में आते हैं। इसमें मौजूद दमदार इंजन, बड़े और विशाल टायर्स खेती के काम को सामान्य ट्रैक्टर की अपेक्षा 2 से 3 गुना तेजी से पूरा करते हैं। लिफ्टिंग कैपेसिटी 3 से 4 टन के बीच होती है।
टॉप 5 सबसे महंगे ट्रैक्टर की श्रेणी में जॉन डियर 5075 ई-4 डबल्यूडी एसी केबिन, न्यू हॉलैंड टी डी 5.90, प्रीत 9049 एसी 4 डबल्यू डी, जॉन डियर 6110 बी, जॉन डियर 6120 बी शामिल हैं।
भारत में टॉप 5 सबसे महंगा मॉडल 21 लाख से लेकर 33 लाख रुपए तक की कीमत में उपलब्ध है।
ट्रैक्टर जंक्शन किसानों के लिए एक बड़ा डिजिटल प्लेटफार्म है जो कम ब्याज पर बेहद आसान प्रक्रिया में ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराता है। ये लोन बेहद कम ब्याज दर पर किसानों के लिए उपलब्ध है।
ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से मात्र 9.00% की ब्याज दर से इन सबसे महंगे ट्रैक्टर्स पर लोन लिया जा सकता है। ब्याज की दर में कमी या वृद्धि आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर है।
किसान किसी भी ट्रैक्टर की कुल कीमत पर 90% तक लोन ले सकते हैं। हालांकि कुछ किसान के सिबिल स्कोर काफी अच्छे होते हैं, उन्हें 100% लोन भी मिल जाता है।