1 लीटर पानी में उगा दिए हजारों किस्म के पौधे - किसान सुंडाराम वर्मा

Published Dec 20, 2022

राजस्थान के किसान सुंडाराम वर्मा इन दिनों क्यों चर्चित हैं?

इन्होंने ड्रायलैंड एग्रोफोरेस्ट्री तकनीक का इस्तेमाल करके 1 लीटर पानी से हजारों किस्म के पौधों को उगाने का कमाल कर दिखाया है।

किसान सुंडाराम को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

सुंडाराम वर्मा को कृषि के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए पद्‌मश्री पुरस्कार (Padma Shri Award) से सम्मानित किया गया है।

सुंडाराम वर्मा द्वारा विकसित सिंचाई पद्धति का क्या नाम है?

ड्राई फार्मिंग

क्या है ड्राई फार्मिंग तकनीक

इसमें खेत की सिंचाई किए बिना ही खेती की जाती है।

ये तकनीक उन इलाकों लिए अच्छी है जहां कम बारिश होती है और वहां की भूमि शुष्क है, जैसे- राजस्थान और गुजरात।

सूंडाराम ने अपने प्रयोग को सफल बनाने के लिए कितने पौधे लगाए?

किसान सुंडाराम वर्मा ने करीब 50 हजार पौधे लगाए हैं, इनमें से 80 प्रतिशत पौधे जीवित हैं।

Click Here