Published Dec 20, 2022
इन्होंने ड्रायलैंड एग्रोफोरेस्ट्री तकनीक का इस्तेमाल करके 1 लीटर पानी से हजारों किस्म के पौधों को उगाने का कमाल कर दिखाया है।
सुंडाराम वर्मा को कृषि के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए पद्मश्री पुरस्कार (Padma Shri Award) से सम्मानित किया गया है।
ड्राई फार्मिंग
इसमें खेत की सिंचाई किए बिना ही खेती की जाती है।
ये तकनीक उन इलाकों लिए अच्छी है जहां कम बारिश होती है और वहां की भूमि शुष्क है, जैसे- राजस्थान और गुजरात।
किसान सुंडाराम वर्मा ने करीब 50 हजार पौधे लगाए हैं, इनमें से 80 प्रतिशत पौधे जीवित हैं।