Published Sep 06, 2022
करेले की खेती भी 10 गुना तक मुनाफा देती है। बस आपको तकनीक बदलनी होगी।
किसानों को जाल तकनीक से करेले की खेती करनी होगी।
इस विधि में खेत में जाल बनाकर करेले की बेल को उस जाल पर फैलाया जाता है।
अच्छी पैदावार मिलती है और पशुओं द्वारा फसल नष्ट करने का खतरा भी नहीं रहता है।
अर्का हरित
एक एकड़ जमीन में 50 क्विंटल