Published Dec 10, 2022
यह मशीन आगे व पीछे दोनों दिशा में चलती है। इससे रोटावेटर, कल्टीवेर, स्प्रे पंप और रीपर आदि उपकरण चलाए जा सकते हैं।
यह ट्रैक्टर निराई-गुड़ाई, छिड़काव, कटाई आदि काम आसानी से करता है। यह पेट्रोल से चलता है।
स्वराज कोड एक बहुउद्देशीय कृषि उपकरण है, जिसे कंपनी ने Yes Machine कहा है और यह लाइसेंस व आरटीओ रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता से मुक्त है।
इस मिनी ट्रेक्टर में 4 स्ट्रोक, 11.1 एचपी, 389 सीसी का इंजन दिया गया है। इंजन रेटेड आरपीएम 3600 दी गई है। यह सेल्फ स्टार्ट ट्रैक्टर है।
इस ट्रैक्टर में स्लाइडिंग मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। 6 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर दिए गए हैं।
इस ट्रैक्टर की सहायता से लाइन में उगने वाली फसल जैसे सब्जियां, फसल, कपास, गन्ना और मूंगफली की खेती में खरपतवार निकालना बहुत आसान है।