भारत का सबसे छोटा मिनी ट्रैक्टर - स्वराज कोड | जानें, पूरी जानकारी

Published Dec 10, 2022

स्वराज कोड की खासियत क्या है?

यह मशीन आगे व पीछे दोनों दिशा में चलती है। इससे रोटावेटर, कल्टीवेर, स्प्रे पंप और रीपर आदि उपकरण चलाए जा सकते हैं।

स्वराज कोड से खेती से जुड़े कौन-कौन से काम आसान हो जाते हैं?

यह ट्रैक्टर निराई-गुड़ाई, छिड़काव, कटाई आदि काम आसानी से करता है। यह पेट्रोल से चलता है।

मिनी ट्रैक्टर स्वराज कोड को लाइसेंस की जरुरत क्यों नहीं है?

स्वराज कोड एक बहुउद्देशीय कृषि उपकरण है, जिसे कंपनी ने Yes Machine कहा है और यह लाइसेंस व आरटीओ रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता से मुक्त है।

स्वराज कोड इंजन

इस मिनी ट्रेक्टर में 4 स्ट्रोक, 11.1 एचपी, 389 सीसी का इंजन दिया गया है। इंजन रेटेड आरपीएम 3600 दी गई है। यह सेल्फ स्टार्ट ट्रैक्टर है।

स्वराज कोड की स्पीड और गियर

इस ट्रैक्टर में स्लाइडिंग मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। 6 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर दिए गए हैं।

स्वराज कोड किस-किस खेती में काम आता है?

इस ट्रैक्टर की सहायता से लाइन में उगने वाली फसल जैसे सब्जियां, फसल, कपास, गन्ना और मूंगफली की खेती में खरपतवार निकालना बहुत आसान है।

Click Here