Published Sep 08, 2022
कृषि वैज्ञानिकों ने गन्ने की दो नई किस्में को. शा. 17231 एवं यूपी 14234 विकसित की हैं।
ये किस्में ऐसे क्षेत्रों में जहाँ गन्ने की खेती नहीं हो रही है अथवा गन्ने की उपज बहुत कम है वहां पर लाभदायक सिद्ध होगी।
गन्ना उत्पादन में ज्यादा लागत आती है जबकि चीनी मिलों की ओर से सरकार द्वारा तय किए गए मूल्य का ही भुगतान किया जाता है।
को. पी. के 05191 किस्म में लाल सड़न रोग की शिकायत मिलने के बाद इसकी खेती को बंद करने का निर्णय लिया गया।
गन्ने की किस्म को. 86032 से उत्तम क्वालिटी का गुड़ तैयार होता है?
को. 7318 किस्म में।