बायोगैस प्लांट-जानें कैसे मिलेगी सरकार से मिलेगी सब्सिडी

Published Sep 19, 2022

क्या है बायोगैस

बायोगैस को बनाने के लिए जैविक कचरे का इस्तेमाल किया जाता है। इस गैस का मुख्य घटक मिथेन गैस है।

कैसे बनती है बायोगैस

बायोगैस का उत्पादन एक जैव-रासायनिक प्रक्रिया द्वारा होता है, जिसके तहत कुछ विशेष प्रकार के बैक्टीरिया जैविक कचरे को उपयोगी बायोगैस में बदलते हैं।

किसान को क्या फायदा

बायोगैस गोबर से बनती है। इससे गोबर का उचित मूल्य मिलेगा। साथ ही खुले में गोबर डालने की समस्या का समाधान होगा।बिजली का उत्पादन होगा।

किस योजना के तहत मिलेगी सब्सिडी

संस्थागत बायो गैस प्लांट योजना

कितनी सब्सिडी का प्रावधान

पशुपालक किसानों को 40 प्रतिशत

आवेदन कहां करें?

जिला ग्रामीण विकास एजेंसी

Click Here