Published Jun 25, 2022
खाद, बीज, कीटनाशक सहित मशीनरी आदि खरीदने के लिए।
दो बार, एक रबी सीजन में और दूसरा खरीफ सीजन में।
पैक्स गठन के नियमों में बदलाव किया गया है।
अब पैक्स के गठन के लिए 500 की जगह 300 किसान शामिल हो सकेंगे।
पहले पैक बनाने के लिए शेयर राशि 5 लाख रुपए थी जिसे अब घटाकर 3 लाख रुपए कर दिया गया है।
इससे अब अधिक पैक्स बनाए जा सकेंगे, किसानों को ऋण मिलना आसान होगा।