Published Dec 28, 2022
दमदार इंजन, सबसे ज्यादा बैकअप और मैक्सिमम टॉर्क, बेस्ट स्पीड कॉम्बिनेशन से यह ट्रैक्टर डीजल की ज्यादा बचत करता है।
सोनालिका का होशियारपुर, पंजाब में सबसे बड़ा ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है, जहां पर इस ट्रैक्टर का निर्माण हुआ है।
इस ट्रैक्टर की मैक्सिमम स्पीड 37.51 किमी प्रतिघंटा है।
इस ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर, 60 एचपी और 3707 सीसी के साथ 4 स्ट्रोक, डीजल इंजेक्शन, वाटर कूल्ड, डीजल इंजन दिया गया है।
HDM इंजन, ERGO स्टीयरिंग, नेक्स्ट जनरेशन सीट, CCS प्लेटफार्म, HS-HT गियर बॉक्स इसे नए जमाने का बेहतरीन ट्रैक्टर बनाते हैं।
यह ट्रैक्टर खेतों में रोटावेटर के साथ शानदार तरीके से काम करता है, इसलिए इसे किंग ऑफ रोटावेटर कहा जाता है।