Published Mar 01, 2023
सोनालिका डीआई 50 टाइगर ट्रैक्टर की इंजन क्षमता 3065 सीसी है और इसमें 3 सिलेंडर है जो 2000 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करते हैं। सोनालिका डीआई 50 टाइगर एक 52 एचपी का ट्रैक्टर है।
सोनालिका डीआई 50 टाइगर ट्रैक्टर पर कंपनी 5 साल की वारंटी प्रदान करती है।
सोनालिका डीआई 50 टाइगर ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2000 किलोग्राम है। साथ ही इस ट्रैक्टर की पीटीओ एचपी 44 एचपी है।
सोनालिका डीआई 50 टाइगर ट्रैक्टर खेत में लंबी अवधि तक काम करने में सक्षम है। यह ट्रैक्टर 55 लीटर की शानदार फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आता है।
सोनालिका डीआई 50 टाइगर ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड + 12 रिवर्स गियर दिए गए हैं। साथ ही सोनालिका डीआई 50 टाइगर में हाइड्रोस्टैटिक स्टेयरिंग है जिससे ट्रैक्टर को नियंत्रित करना और तेजी से प्रतिक्रिया करना आसान है।
सोनालिका डीआई 50 टाइगर ट्रैक्टर का कुल वजन 1800 किलोग्राम का है। साथ ही ये ट्रैक्टर 2 व्हील/4 व्हील ड्राइव विकल्प के साथ आता है।