Published Apr 20, 2022
ई-प्राइम मूवर कृषि यंत्र सौर ऊर्जा से चलता है।
निराई-गुड़ाई, अनाज का परिवहन और कीटनाशक छिडक़ाव
हां, यह यंत्र घर में रोशनी के लिए बिजली उपलब्ध करा सकता है।
यह यंत्र एक घंटे में सवा एकड़ जमीन में दवा का छिडक़ाव कर सकता है। वहीं सवा एकड़ जमीन की निराई व गुड़ाई पांच घंटे में कर सकता है।
एक बार चार्ज होने के बाद 3 घंटे तक चलेगी।
केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल की ओर से इसका निर्माण किया गया है।