सौर ऊर्जा से चलने वाले कृषि यंत्रों के बारे में पूरी जानकारी

Published Apr 20, 2022

सौर ऊर्जा से चलने वाला कृषि यंत्र

ई-प्राइम मूवर कृषि यंत्र सौर ऊर्जा से चलता है।

ई-प्राइम मूवर कृषि यंत्र से कौन-कौन से कार्य संपन्न होते हैं?

निराई-गुड़ाई, अनाज का परिवहन और कीटनाशक छिडक़ाव

क्या इस यंत्र से घर की बिजली संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है?

हां, यह यंत्र घर में रोशनी के लिए बिजली उपलब्ध करा सकता है।

कार्य

यह यंत्र एक घंटे में सवा एकड़ जमीन में दवा का छिडक़ाव कर सकता है। वहीं सवा एकड़ जमीन की निराई व गुड़ाई पांच घंटे में कर सकता है।

इस यंत्र की बैटरी कितने घंटे काम करती है?

एक बार चार्ज होने के बाद 3 घंटे तक चलेगी।

निर्माण

केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल की ओर से इसका निर्माण किया गया है।

यहां पर क्लिक करें